IPL 2023: Kohli की कप्तानी में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हराया
IPL के 27वां मुकाबले में Faf-Kohli ने जड़े शानदार अर्धशतक, मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स 18.2 ओवर में 150 रन पर ढेर
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 27वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने पहले विराट कोहली और फॉफ डुप्लेसिस की बल्लेबाजी और फिर मो. सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया।
इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 175 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम आरसीबी की घातक गेंदबाजी के सामने 18.2 ओवर में 150 रन पर ऑलआउट हो गई।
कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने जीता मैच
इस जीत के साथ आरसीबी के 6 अंक हो गए हैं और IPL 2023 टीम अंकतालिका में पांचवें नंबर पर आ गई है जबकि पंजाब किंग्स भी 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है। गौरतलब हो इस मैच में फाफ डुप्लेसी की जगह कप्तान की भूमिका में विराट कोहली थे।
डुप्लेसिस-कोहली ने लगाये अर्धशतक
इससे पहले फाफ डुप्लेसिस और उनकी जगह कप्तान की भूमिका निभा रहे विराट कोहली के अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने चार विकेट पर 174 रन बनाए। डुप्लेसिस ने 56 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों से 84 रन की पारी खेलने के अलावा कोहली (59) के साथ पहले विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की।
पंजाब के बल्लेबाजों ने किया निराश
पंजाब किंग्स के लिये प्रभसिमरन सिंह (46), जितेश शर्मा (41), हरप्रीत भाटिया (13), हरप्रीत बरार और सैम कर्रन (10) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहांई के आंकड़े को छू नहीं सका। वहीं जितेश शर्मा ने आखिरी ओवर्स तक टीम को जीत दिलाने की कोशिश जारी रखी लेकिन दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिलने की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
Also Read: IPL 2023: अगर KL Rahul ने की ये गलती तो मुश्किल होगा लखनऊ टीम का सफ़र!