IPL Season 18: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB

IPL Season 18: IPL 2025 के नए सीजन के शुरू होने को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले हम आपको बताने जा रहे हैं, उन 5 टीमों के बारे में जिनके नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा हार दर्ज है. हां… टॉप पर आरसीबी नहीं, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स है.
1- दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है. उन्होंने 252 मुकाबलों में से 134 मैच हारे हैं. जबकि 4 मैच टाई रहे हैं, तो 2 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला.
2- पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. पंजाब ने आईपीएल में कुल 246 मैच खेले हैं, जिसमें से 133 मैचों में उनको हार झेलनी पड़ी है. इसके अलावा 4 मुकाबले टाई रहे हैं.
3- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने कुल 256 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनको 128 मैचों में हार मिली है. वहीं 3 मैच टाई रहे हैं, जबकि 4 का कोई रिजल्ट नहीं निकला है.
4- कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर 252 मुकाबलों में से 117 मैच हारी है. 4 मैच कोलकाता के टाई रहे हैं, जबकि 1 मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला है.
5- मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. उन्हें खेले गए 261 मैचों में से 115 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, एमआई के 4 मुकाबले टाई रहे हैं.
Also Read: IPL 2025 New Rules: नो बॉल-वाइड बॉल की कंट्रोवर्सी का निकल आया हल, BCCI लाई नई तकनीक