IPL Playoffs: एक हार से बाहर हो जायेंगी ये टीमें, जानिए आईपीएल की स्थिति

Sandesh Wahak Digital Desk :  आईपीएल 2023 अब लगभग-लगभग अपने अंतिम पड़ाव में है, जहाँ लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर है। वहीं 23 मई से प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे, वहीं अभी तक आईपीएल में प्लेऑफ की चार टीमें तय नहीं हो पाई हैं। बता दें कि पिछले साल की तरह इस बार भी डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने सबसे पहले अंतिम चार में जगह बनाई है, वहीं बचे हुए तीन स्थानों के लिए मुख्य भिड़ंत चार टीमों के बीच है।

दूसरी ओर तीन टीमें ऐसी हैं जो अभी दूसरों की हार का इंतजार कर रही हैं, यानी कुल मिलाकर अभी सात टीमों के बीच प्लेऑफ के बचे हुए तीन स्थानों के लिए जंग है। वही इन सात में से 3 टीमें अधिकतम 14 अंक हासिल कर पाएंगी, वहीं दो टीमें अधिकतम 16 अंक तक जा सकती हैं तो दो टीमें 17-17 अंक तक भी पहुंच सकती हैं। अभी गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ टॉप पर है, इसका मतलब यह है कि अब उसे कोई नहीं पछाड़ सकता है।

बता दें कि अधिकतम 16 अंक तक पहुंचने वाली टीम ही यहां से प्लेऑफ में जा सकती हैं। यहां से बचे हुए हर एक मैच में एक तस्वीर साफ हो सकती है। 65वें मुकाबले में गुरुवार को आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है। हैदराबाद पहले से ही अंतिम-4 की रेस से बाहर है।

वहीं आरसीबी को अंतिम-4 में आसानी से अपनी दम पर पहुंचने के लिए सभी मैच जीतने हैं। यानी अगर आज आरसीबी जीतती है तो वो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी। वरना हैदराबाद की जीत विराट कोहली की टीम का खेल बिगाड़ सकती है। ऐसे में आरसीबी को दूसरी टीमों की हार पर निर्भर रहना होगा।

Also Read: आईपीएल में अब दिखेगा फुटबॉल का रंग, इन टीमों ने बदला जर्सी का रंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.