IPL Playoff Scenario: प्लेऑफ की जंग में आमने-सामने धोनी-कोहली, कैसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

IPL Playoff Scenario: आईपीएल अब धीरे-धीरे समापन की तरफ बढ़ रहा है. और यही वजह है कि प्लेऑफ की लड़ाई भी रोचक बन गई है. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. लेकिन बाकी बचे 2 स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच मजेदार टक्कर है.

बहरहाल, अब ग्रुप स्टेज के 5 मैच बचे हैं… इस तरह अगले 4 दिनों में 5 टीमों की किस्मत का फैसला होना है. इन 5 टीमों में महज 2 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर पाएंगी. दरअसल, अगर प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो इन 5 टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की दावेदारी सबसे मजबूत है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू भी बहुत पीछे नहीं है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें दावेदार हैं.

इन टीमों के बीच प्लेऑफ की रेस

IPL Playoff Scenario

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स भले ही प्लेऑफ की रेस में बनी हो, लेकिन इन टीमों के लिए राहें आसान नहीं हैं. दरअसल, इन दोनों टीमों की बदतर नेट रन रेट का प्लेऑफ की राह में विलेन बनना तय माना जा रहा है. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 14 मैच खेल चुकी है, जिसके बाद 14 प्वॉइंट्स हैं. लेकिन नेट रन रेट- 0.377 है.

जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स के 12 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं, यानी अगर केएल राहुल की टीम अपना आखिरी मैच जीतती है तो 14 प्वॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन -0.787 नेट रन रेट अरमानों पर पानी फेर सकती है. लखनऊ सुपर जाएंट्स अपना आखिरी लीग मैच 17 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू कहां है?

IPL Playoff Scenario

बाकी टीमों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू 18 मई को आमने-सामने होगी. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों के अंतर से हराने में कामयाब रहती है, तो नेट रन रेट में फाफ डु प्लेसिस की टीम आगे निकल जाएगी.

लिहाजा, चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलों में इजाफा होना तय है. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स दुआ करेगी कि सनराइजर्स हैदराबाद अपने बाकी बचे दोनों मैच हार जाएं… लेकिन अगर चेन्नई सुपर किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ जीत मिलती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के अरमानों पर पानी फिर जाएगा.

…तो फिर विराट कोहली की टीम का क्या होगा?

IPL Playoff Scenario

दरअसल, अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू हारती है, तो दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की उम्मीदें जग जाएंगी. वहीं, पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ की राहें ज्यादा मुश्किल नहीं हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को 2 मैच खेलने हैं, जिसमें महज 1 जीत की दरकार है. लेकिन अगर दोनों मैच हारती है, तो फिर नेट रन रेट भी बदतर हो सकता है. और प्लेऑफ उम्मीदों को झटका लगेगा.

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राहें नहीं आसान

IPL Playoff Scenario

अगर सनराइजर्स हैदराबाद दोनों मैच हारती है, तो फिर दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर 14-14 प्वॉइंट्स होंगे, लेकिन प्लेऑफ में किसी 1 टीम की ही इंट्री होगी, लिहाजा बेहतर नेट रन रेट वाली टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा. लेकिन इन सारे समीकरणों के लिए जरूरी है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को हराएं.

Also Read: Indian Team Head Coach Applications: राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी! टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, BCCI ने मांगे आवेदन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.