IPL Opening Ceremony: रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी आज, सितारों से सजेगा ईडन गार्डन्स, ‘किंग खान’ भी रहेंगे मौजूद

IPL Opening Ceremony: आज (22 मार्च) से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL Opening Ceremony

आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी.

इस ओपनिंग सेरेमनी में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा कई बड़े सितारे नजर आ सकते हैं. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) के लिए शाहरुख खान कोलकाता पहुंच चुके हैं.

कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान

IPL Opening Ceremony

ओपनिंग सेरेमनी इससे पहले शुक्रवार को ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान फैंस की भारी भीड़ देखी गई. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दरअसल, शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मैच से पहले शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.

शाहरुख खान से अरिजीत सिंह तक…

IPL Opening Ceremony

आपको बता दें कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.

Also Read: BCCI Gifted Diamond Ring: T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बीसीसीआई ने दिया खास तोहफा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.