IPL Opening Ceremony: रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी आज, सितारों से सजेगा ईडन गार्डन्स, ‘किंग खान’ भी रहेंगे मौजूद

IPL Opening Ceremony: आज (22 मार्च) से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज हो रहा है. पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) की टीमें आमने-सामने होंगी.
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेन्स (Eden Gardens) में खेला जाएगा. इस मैच से पहले रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी होगी.
इस ओपनिंग सेरेमनी में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के अलावा कई बड़े सितारे नजर आ सकते हैं. आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (IPL Opening Ceremony) के लिए शाहरुख खान कोलकाता पहुंच चुके हैं.
कोलकाता पहुंचे शाहरुख खान
ओपनिंग सेरेमनी इससे पहले शुक्रवार को ही कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान फैंस की भारी भीड़ देखी गई. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स मैच से पहले शाहरुख खान समेत कई बड़े सितारे ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे.
शाहरुख खान से अरिजीत सिंह तक…
आपको बता दें कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी के अलावा सिंगर श्रेया घोषाल और अरिजीत सिंह जैसे जाने-पहचाने चेहरे दिखेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में आईसीसी के चेयरमैन जय शाह के साथ-साथ कई बड़े पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.