IPL Live: तू चल मैं आया… कुछ इस तरह CSK के सामने ढह गई LSG की टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच नंबर 45 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत जारी है।
Sandesh Wahak Digital Desk: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच नंबर 45 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की भिड़ंत जारी है। बारिश की वजह से देरी से हुई टॉस एमएस धोनी ने जीता और लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। धोनी के फैसले को सही साबित करते हुए चेन्नई के गेंदबाजों ने लखनऊ की आधी टीम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम जिस तरह ढह गई है, इससे पता चलता है है कि आने मैचों में ओपनिंग बल्लेबाजी पर असर पड़ने वाला है। आज के मैच के हालात ने भी बहुत कुछ बयां कर दिया है। फ़िलहाल लखनऊ की टीम आईपीएल 2023 सत्र में तीसरे नंबर पर है। अगर लखनऊ को टॉप 4 में पहुँचना है तो बाकी के बचे मैच में जीत हासिल करनी होगी।
दोनों ही टीमों ने अब तक 9 मैच खेले हैं और दोनों ही टीमों को 5 में जीत और 4 में हार मिली है। ऐसे में इस मैच के निर्णय से प्वाइंट्स टेबल में भी फेरबदल देखने को मिलेगा। लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर । वहीं चेन्नई की टीम चौथे नंबर पर है।
IPL पॉइंट्स टेबल
Live Score के लिए यहाँ क्लिक करें…CSK vs LSG
वहीं, लखनऊ की टीम अपना पिछला मैच आरसीबी (RCB) से हार गई थी। वहीं चेन्नई को पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ आखिरी गेंद पर हार मिली थी।
गौरतलब हो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान लोकेश राहुल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान जांघ में गंभीर चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बचे हुए सत्र से बाहर हो गये हैं। राहुल के साथ ही इस बात की भी पुष्टि है कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के कंधे की स्थिति भी गंभीर है और वह भी इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं। राहुल को दाहिनी जांघ में यह चोट मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान लगी थी।
Also Read: GT vs DC Match: एक हार दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीदों को दे सकती है झटका