IPL Highest Total Record: जो पिछले 16 सालों में नहीं हुआ वो इस सीज़न में हो चुका है 4 बार, कई रिकॉर्ड्स हुए तार-तार…

IPL Highest Total Record: इसबार का सीज़न आईपीएल के इतिहास का सबसे शानदार साबित होता दिख रहा है. दरअसल, टूर्नामेंट के शुरुआत से ही बड़े-बड़े टोटल देखने को मिल रहे हैं. यह वही सीज़न रहा, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड टूटा, जो बेंगलुरु ने 2013 में बनाया था.

IPL Highest Total Record

लेकिन इस सीज़न तो मानिए कि बड़े टोटल बनने का सैलाब आ चुका है. IPL के पिछले 16 सालों में सबसे बड़ा टोटल सिर्फ बार बना. लेकिन इस सीज़न उस सबसे बड़े टोटल को चार बार तोड़ा जा चुका है.

साल 2024 के आईपीएल में सिर्फ शुरुआती 35 मैचों में ही आरसीबी के 263 रनों के सबसे बड़े टोटल को चार बार तोड़ दिया गया है, जो पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 तक टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल हुआ करता था. बेंगलुरु के सबसे बड़े टोटल पर हैदराबाद तीन बार और कोलकाता अब तक एक बार इस सीज़न में घात लगा चुकी है.

IPL Highest Total Record

मौजूदा वक़्त में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टोटल 287/3 रनों का है, जो हैदराबाद ने बेंगलुरु के खिलाफ इसी सीज़न में बनाया. फिर लिस्ट में दूसरा सबसे बड़ा टोटल भी हैदराबाद के नाम पर है. इसी सीज़न मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 277/3 रन बोर्ड पर लगाए थे.

धुंआधार बैटिंग कर रही है हैदराबाद के बल्लेबाज

बता दें कि हैदराबाद ने अब तक इस सीज़न 7 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 5 में जीत दर्ज की है. 5 जीत हासिल करने के बाद हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. टीम के पास +0.914 का नेट रनरेट मौजूद है. हैदराबाद ने अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ शिकस्त झेली है.

IPL Highest Total Record

पांच मैचों में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रनों से, चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से, पंजाब किंग्स को 2 रनों से, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रनों से और दिल्ली कैपिटल्स को 67 रनों से हराया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज की थी.

Also Read: IPL Death Overs Record: डेथ ओवरों में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल खेलने वाले टॉप 10 बैट्समैन, नंबर वन पर है चौकानें वाला नाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.