IPL Final 2024 Awards: KKR को फाइनल जिताने वाले इन खिलाड़ियों पर हुई इनामों की बारिश

IPL Final 2024 Awards: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीतकर तीसरी बार ये ट्रॉफी अपने नाम की है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली केकेआर ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.

IPL Final 2024 Awards

दरअसल, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. मैच के बाद केकेआर को जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों को लाखों रुपये के साथ कई इनाम मिले.

…तो आइए जानते हैं किसने किस इनाम पर कब्ज़ा किया.

KKR के लिए मिचेल स्टार्क से लेकर रहमनुल्लाह गुरबाज़ तक. कई खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया. स्टार्क ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने तो गुरबाज़ ने सबसे ज़्यादा चौके लगाकर ‘ऑन द गो, फोर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता.

केकेआर के इन खिलाड़ियों ने लाखों रुपये के साथ जीते कई इनाम

IPL Final 2024 Awards

विस्फोटक बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को सबस ज़्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए ‘स्ट्राइकर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया. वेंकटेश को 1 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले. इसके अलावा अय्यर को सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के लिए ‘सुपर सिक्सेस ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया, जिसमें उन्हें ट्रॉफी और एक लाख रुपये मिले.

IPL Final 2024 Awards

तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क को शानदार बॉलिंग के लिए दो खिताब मिले, जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘अल्टीमेट फैंटसी प्लेयर’ शामिल रहा. प्लेयर ऑफ द मैच के लिए स्टार्क को 1 ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का इनाम और अल्टीमेट फैंटसी प्लेयर के लिए तेज़ गेंदबाज़ को 1 लाख रुपये और 1 ट्रॉफी मिली.

IPL Final 2024 Awards

वहीं, कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज़ रहमनुल्लाह गुरबाज़ को ‘ऑन द गो, फोर ऑफ द मैच’ का खिताब दिया गया, जिसमें उन्हें ट्रॉफी के साथ एक लाख रुपये मिले.

IPL Final 2024 Awards

जबकि कोलकाता के स्टार तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा को ‘ग्रीन डॉट बाल ऑफ द मैच’ का खिताब मिला. हर्षित ने सबसे ज़्यादा 13 डॉट बॉल फेंकीं, जिसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम दिया गया.

Also Read: IPL 2024 Final Prize Money: चैंपियन KKR ने तीसरी बार ट्रॉफी की अपने नाम, SRH पर भी हुई पैसों की बरसात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.