IPL Auction 2025: इन 4 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन कर सकती है KKR, आंकड़ें हैं शानदार

KKR Retain Players: आईपीएल 2024 का खिताब श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीता था. लेकिन अब आईपीएल मेगा ऑक्शन होना है. इस ऑक्शन के बाद केकेआर समेत तकरीबन सारी टीमें बदल जाएंगी. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है? तो आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स किस-किस खिलाड़ी को रिटेन करेगी और क्यों?

KKR Retain Players

श्रेयस अय्यर

KKR Retain Players

इस बात के काफी आसार हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन कर सकती है. श्रेयस अय्यर 115 मैचों में तकरीबन 3000 रन बना चुके हैं. इसके अलावा कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर के आंकड़ें शानदार हैं. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 10 साल बाद टाइटल अपने नाम किया. इस सीजन श्रेयस अय्यर ने 14 मैचों में 146.86 की एवरेज से 351 रन बटोरे. खासकर, इस बल्लेबाज ने मिडिल ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.

सुनील नरेन

KKR Retain Players

पिछले तकरीबन 12 सालों से सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में अपना दम दिखाया है. ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ऑक्शन से पहले सुनील नरेन को रिटेन करेगी. सुनील नरेन के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 176 मैचों में 165.84 की स्ट्राइक रेट से 1534 रन बनाए हैं. इसके अलावा सुनील नरेन ने आईपीएल मैचों में 6.73 की इकॉनमी से 180 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.

आंन्द्रे रसेल

KKR Retain Players

वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर आंन्द्रे रसेल लंबे वक्त से कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं. इस खिलाड़ी ने शाहरुख खान की टीम को काफी जीत दिलाए हैं. आंन्द्रे रसेल बल्लेबाजी, गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग से मैच का रूख बदलने में माहिर हैं. लिहाजा, कोलकाता नाइट राइडर्स मैनेजमेंट ऑक्शन से पहले आंन्द्रे रसेल को रिटेन करना चाहेगी.

हर्षित राणा

KKR Retain Players

इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने काफी प्रभावित किया है. इस गेंदबाज ने नई गेंदों के अलावा पावरप्ले ओवर में अपनी छाप छोड़ी. आईपीएल 2024 सीजन में हर्षित राणा ने 19 विकेट झटके. वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में पांचवें नंबर पर रहे.

खासकर, हर्षित राणा ने आखिरी ओवरों में गजब की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. हर्षित राणा की गेंदों के सामने विपक्षी टीम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स हर्षित राणा को रिटेन कर सकती है.

Also Read: UP T20 League 2024: कानपुर के इन 4 खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, ऑक्शन में हुई पैसों की बारिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.