IPL Auction 2024 : पहली बार लगी 20 करोड़ की बोली, यह स्टार खिलाड़ी बना हकदार

 IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में इतिहास की सबसे बड़ी बोली देखने को मिली है, जहां ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा है, इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।

पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, उनके लिए सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में जबरदस्त जंग हुई थी। स्टार ऑलराउंडर पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं और हाल ही में उनकी अगुवाई में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को ही हराया था और अब हर किसी को चौंकाते हुए पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं।

बता दें पैट कमिंस की बोली 2 करोड़ से शुरू हुई थी, जब सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके लिए पहली बोली लगाई और इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बोली में शामिल हुई। पैट कमिंस के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी बोली नहीं छोड़ी और अंत में 20.50 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद ही लिया।

Also Read : IND Vs SA : सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा भारत, दूसरी बार सीरीज जीतने का मौका

Get real time updates directly on you device, subscribe now.