Rishabh Pant IPL 2025: धोनी के उत्तराधिकारी बनेंगे ऋषभ पंत? आईपीएल को लेकर बड़ा अपडेट

Rishabh Pant IPL 2025: आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, अगले सीजन में मेगा ऑक्शन होने वाला है. ऐसे में कई टीमें खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी. कई बड़े प्लेयर्स की टीमें बदलने वाली हैं. इस लिस्ट में ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ सकता है.

Rishabh Pant IPL 2025

ऐसे में अगर दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिलीज़ किया तो वो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंत सीएसके के फ्यूचर बन सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.

Rishabh Pant IPL 2025

ख़बरों के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत के साथ खुश नहीं है. लिहाजा वह अगले ऑक्शन से पहले पंत को रिलीज कर सकती है. अगर पंत रिलीज किए गए तो वे महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ सकते हैं. पंत अनुभवी विकेटकीपर बैटर हैं. वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन दिल्ली उनसे खुश नहीं है.

दिल्ली ने 2023 में 16 करोड़ में किया था रिटेन

Rishabh Pant IPL 2025

ऋषभ पंत ने 2016 में डेब्यू किया थे. वे तब से अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही हैं. पंत को दिल्ली ने 2016 में 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा था. इसके बाद 2018 में 8 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया. पंत को 2022 से 16 करोड़ रुपए मिलने लगे. वे 2023 में भी इसी प्राइस के साथ रहे. लेकिन एक्सीडेंट की वजह से 2024 में नहीं खेल पाए थे.

आईपीएल में दमदार रहा है पंत का रिकॉर्ड

Rishabh Pant IPL 2025

ऋषभ पंत आईपीएल में अभी तक 111 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 3284 रन बनाए हैं. पंत आईपीएल में 1 शतक और 18 अर्धशतक लगा चुके हैं. पंत के लिए 2018 का सीजन शानदार रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 684 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे. जबकि 2019 में उन्होंने 488 रन बनाए थे.

Also Read: Chandgi Ram Kaliraman: शाकाहारी पहलवान बनकर ओलंपिक में दिखाया दम, बदल दी अपने प्रदेश की किस्मत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.