IPL 2025: तूफान Vs तबाही… 50 करोड़ के 2 खिलाड़ियों के बीच आज होगी जंग

SRH vs LSG IPL 2025: आज IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच होने वाला है. SRH अपना पहला मैच जीतकर आ रही है. वहीं, लखनऊ को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों एक विकेट से हार मिली थी.
चूंकि आज के मैच में कई धाकड़ बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे, इसलिए रनों की जमकर बारिश होने का अनुमान है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के मैच में ऐसे 2 खिलाड़ी खेल रहे होंगे, जिनकी IPL में कीमत 50 करोड़ रुपये है.
50 करोड़ के 2 खिलाड़ी
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड को देखें, तो उनमें ऐसे 2 प्लेयर मौजूद हैं. जो IPL 2025 में सबसे ज्यादा सैलरी मिलने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
इनमें पहला नाम ऋषभ पंत का है, जिन्हें मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर भी बने थे.
वहीं, दूसरा नाम हेनरिक क्लासेन का है, जिन्हें SRH ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इन दोनों खिलाड़ियों की तंख्वाह मिलाकर 50 करोड़ रुपये बैठती है.
ऋषभ पंत और हेनरिक क्लासेन ने अभी तक आईपीएल 2025 में एक-एक मैच ही खेला है. दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में LSG के कप्तान पंत शून्य के स्कोर पर आउट हो गए थे. दूसरी ओर क्लासेन ने अपने पहले मैच में 14 गेंद में 34 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
मैच में होगी रनों की बारिश
सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2025 में अपने पहले ही मैच में 286 रन बना डाले थे, जिसमें ईशान किशन ने नाबाद 106 रन की पारी खेली थी. SRH की टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं.
वहीं, लखनऊ ने भी टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 200 से अधिक स्कोर किया था. 2 सबसे मजबूत बैटिंग लाइन-अप वाली टीमों के बीच मैच में पूरी उम्मीद है कि रनों की बारिश जरूर होगी.