IPL 2025: इन खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, किसी ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट तो किसी ने बरसाए छक्के

IPL 2025 Stats: आईपीएल 2025 में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. और किसने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट. कौन है बेस्ट इकॉनमी वाला गेंदबाज और सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाला बल्लेबाज.

ये सबकुछ आज हम आपको बताने जा रहे हैं. तो आइए शुरू करते हैं.

IPL 2025 Stats

आईपीएल 2025 में अब तक 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान LSG के निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट नूर अहमद ने लिए हैं. विकेट लेने वाले गेंदबाज में बेस्ट इकॉनमी रेट कुलदीप यादव का रहा है. वहीं, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के मामले में भी पूरन का नाम सबसे ऊपर है.

IPL 2025 Stats
निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने अब तक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पूरन ने दो मैचों में 72.50 की औसत से 145 रन जड़े हैं. इसके बाद लिस्ट में मिचेल मार्श (124), ट्रेविस हेड (114), ईशान किशन (106) और रवींद्र जडेजा (106) का नंबर आता है.

जबकि इस सीजन में विकेट लेने के मामले में चेन्नई सुपर किंग्स के नूर एक नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैचों में सात विकेट लिए हैं. इसके बाद शार्दुल ठाकुर (6), जोश हेजलवुड (5), खलील अहमद (4), साई किशोर (3) का नंबर आता है.

IPL 2025 Stats
नूर अहमद

बात करें उन गेंदबाजों के इकॉनमी रेट की जिन्होंने विकेट लिया है, तो दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव का सबसे बेहतर पांच का इकॉनमी रेट है. इसके बाद हेजलवुड (5.37), मोईन अली (5.75) का नंबर आता है.

IPL 2025 Stats
कुलदीप यादव

वहीं स्ट्राइक रेट की बात करें, तो इसमें भी लखनऊ के पूरन सबसे आगे हैं. उन्होंने इस सीजन में अब तक 258.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसके बाद श्रेयस अय्यर का नंबर आता है. उन्होंने 230.95 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं.

IPL 2025 Stats
ईशान किशन

जबकि ईशान किशन ने इस सीजन में 220.23 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं, अभिषेक शर्मा ने 212.90 की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. इनके अलावा युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या भी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 204.34 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े हैं.

Also Read: IPL 2025: आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन 4 टीमों के बीच होगी तगड़ी भिड़ंत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.