IPL 2025: पंजाब किंग्स ने 17वें कप्तान बने श्रेयस अय्यर, जानें अब तक किस-किसने संभाली कमान

IPL 2025 Punjab Kings Captain Shreyas Iyer: आईपीएल के 18वें सीजन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तान बना दिया है. दरअसल, 18वें सीजन के लिए अय्यर पंजाब के 17वें कप्तान बने हैं.

IPL 2025

इससे पिछले सीजन यानी 2024 के आईपीएल में शिखर धवन पंजाब की कमान संभालते हुए नजर आए थे. इसके अलावा सीजन में सैम कर्रन और जितेश शर्मा ने भी टीम की कमान संभाली थी. तो आइए जानते हैं कि अब तक किसने-किसने पंजाब किंग्स की कमान संभाली है.

पंजाब किंग्स ने पहले सीजन यानी 2008 में युवराज सिंह को कप्तान बनाया था. युवी ने टीम के लिए 29 मैचों में कप्तान की थी. इसके बाद श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा को पंजाब ने कप्तानी की कमान सौंपी थी. संगकारा ने 13 मैचों में पंजाब की कप्तानी की. इसी तरह अलग-अलग खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी दी गई.

आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स के कप्तान

IPL 2025

1. युवराज सिंह
2. कुमार संगकारा
3. महेला जयवर्धने
4. एडम गिलक्रिस्ट
5. डेविड हसी
6. जॉर्ज बेली
7. वीरेंद्र सहवाग
8. डेविड मिलर
9. मुरली विजय
10. ग्लेन मैक्सवेल
11. रवि अश्विन
12. केएल राहुल
13. मयंक अग्रवाल
14. शिखर धवन
15. सैम कुरेन
16. जितेश शर्मा
17. श्रेयस अय्यर (आईपीएल 2025 के लिए).

पंजाब ने 26.75 करोड़ में श्रेयस अय्यर को खरीदा

IPL 2025

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. इस बार पंजाब श्रेयस अय्यर के साथ पहला खिताब जीतने की तरफ जरूर देखना चाहेगी.

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन

IPL 2025

पिछले सीजन यानी आईपीएल में 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी. पंजाब ने 14 लीग मैचों में 5 में जीत दर्ज की थी और 9 में हार झेली थी. इस प्रदर्शन के बाद टीम ने प्वाइंट्स में 9वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट समाप्त किया था.

Also Read: IPL 2025 Schedule: बदल गया शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.