IPL 2025: शाहरुख हुए KKR की जीत से गदगद, खिलाड़ियों की दिल खोलकर की तारीफ

IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक धमाकेदार मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराकर जोरदार जीत दर्ज की। इस जीत से टीम के मालिक शाहरुख खान बेहद खुश नजर आए। उन्होंने टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए एक खास मैसेज भेजा, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने यह मैसेज ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के सामने पढ़कर सुनाया।

शाहरुख खान ने की खिलाडियों की तारीफ़

शाहरुख खान ने लिखा, “हमने चैंपियन की तरह खेला। सभी खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। अंगकृष रघुवंशी शानदार रहे, अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की तरह बल्लेबाजी की और वेंकटेश अय्यर ने आक्रामक अंदाज में खेल दिखाया। रिंकू सिंह को मुस्कुराते देखना दिल खुश कर गया, वह एक सच्चे चैंपियन हैं।”

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 6 विकेट पर 200 रन बनाए। वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन और अंगकृष रघुवंशी ने 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे (38) और रिंकू सिंह (32) ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

शाहरुख ने गेंदबाजों के लिए व्यक्त किया अपना प्यार

जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ 120 रन पर सिमट गई। वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट चटकाए। शाहरुख ने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, “सुनील नारायण और वरुण को एकसाथ गेंदबाजी करते देखना जादुई था। वैभव आज के स्टार रहे। हर्षित, आंद्रे, मोइन, रमनदीप – सभी ने शानदार योगदान दिया। अनुकूल रॉय ने बेहतरीन कैच लपका। यह एक टीम की तरह लड़ा गया मैच था।”

शाहरुख ने अंत में कहा, “काश मैं वहां होता और आप सभी के साथ जीत का जश्न मनाता। जल्द ही मुलाकात होगी। आप सभी को ढेर सारा प्यार।” बता दे, KKR की यह जीत टीम की एकजुटता और शानदार रणनीति का नतीजा थी, जिसने उनके फैंस के साथ-साथ शाहरुख खान को भी बेहद खुश कर दिया।

Also Read: महाकुंभ की मोनालिसा का बदला अंदाज, उज्जैन में हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Get real time updates directly on you device, subscribe now.