IPL 2025 Schedule: बदल गया शेड्यूल, जानें कब और कहां खेला जाएगा फाइनल

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही. दरअसल, टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल दिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग का यह सीजन पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसका 21 मार्च से आगाज होगा.

IPL 2025 Schedule

इसके साथ ही फाइनल मैच की तारीख और वेन्यू को लेकर भी अपडेट मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर जानकारी दी है.

खबर के मुताबिक, आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था. लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को बड़ा मौका मिलने वाला है. यहां पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव गांधी ने खुद आईपीएल पर अपडेट दिया.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा फाइनल

IPL 2025 Schedule

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी. लिहाजा, इस बार का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. इसके साथ ही प्लेऑफ मैच भी खेला यहीं खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर आगे भी जल्द मीटिंग करेगा.

IPL के पिछले सीजन का क्या रहा था रिजल्ट

IPL 2025 Schedule

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का फाइनल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था. केकेआर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था. अगर टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो केकेआर टॉप पर रही थी. उसने कुल 14 मैच खेले थे. इस दौरान 9 मैच जीते थे. और 3 में हार का सामना किया था. जबकि हैदराबाद ने 14 में से 8 मैच जीते थे.

Also Read: New BCCI Secretary: जय शाह के उत्तराधिकारी बने देवजीत सैकिया, BCCI ने किया ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.