IPL 2025: कोहली नहीं, इस खिलाड़ी को मिली RCB की कमान

Indian Premier League: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा? इस सवाल से पर्दा अब उठ चुका है. दरअसल, विराट कोहली कप्तानी करेंगे या कोई और उसका जवाब अब मिल चुका है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL के अगले सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. IPL 2025 में विस्फोटक बल्लेबाज रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान होंगे.
RCB के 8वें कप्तान बने रजत पाटीदार
RCB की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार 8वें खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डैनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम इस टीम की कमान संभाल चुके हैं. RCB का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार को विराट कोहली ने मुबारकबाद भी दी है.
IPL में RCB का प्रदर्शन
IPL में RCB के प्रदर्शन की बात करें, तो ये लीग की उन टीमों में है, जिसने अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL के 17 सीजन में 9 बार प्लेऑफ में पहुंची, जिसमें से 3 बार वो फाइनल तक पहुंची. लेकिन, कभी खिताब नहीं जीत सकी.
RCB ने साल 2009, 2011 और 2016 में IPL का फाइनल खेला था. IPL में RCB चौथी सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम हैं. उसने अब तक कुल 123 मैच जीते हैं.