IPL 2025: LSG इन 4 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन, मेगा ऑक्शन से पहले मिल रहे संकेत

IPL 2025: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. एक समय टीम की प्लेऑफ की डगर में अगर-मगर के फेर में फंसी थी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों बहुत बुरी तरह हारने के बाद टॉप-4 में जाने की उम्मीद भी खत्म हो गई थी.

IPL 2024

लखनऊ की टीम ने सीजन में 14 मैचों में 7 जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर रही. SRH के खिलाफ हार के बाद LSG फ्रैंचाइज़ी के मालिक सजीव गोयनका, कप्तान केएल राहुल पर भड़क उठे थे. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि आखिर LSG आईपीएल 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. तो आइये एक नज़र डालते हैं. उन 4 प्रमुख खिलाड़ियों पर जिन्हें LSG अगले सीज़न में रिटेन कर सकती है.

1- केएल राहुल

IPL 2024

केएल राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स को 2022 और 2023 में प्लेऑफ में पहुंचाया था. हालांकि, इस बार उनकी टीम टॉप-4 में जाने से चूक गई. लेकिन इसका उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. राहुल ने इस सीजन 14 मैचों में 37.1 के औसत से 520 रन बनाए. वो LSG के लिए सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे…

हालांकि, खराब स्ट्राइक रेट के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया. लेकिन राहुल का कप्तानी और पर्सनल रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. इसलिए ऐसा कोई कारण दिखाई नहीं देता जिससे टीम IPL 2025 से पूर्व उन्हें रिलीज करे. आपको बता दें कि राहुल अभी एक सीजन में खेलने के लिए 17 करोड़ रुपये लेते हैं.

2- निकोलस पूरन

IPL 2024

निकोलस पूरन आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 14 मैचों में 62.4 के औसत से 499 रन बनाए. पूरन ने 2022 में लखनऊ की टीम को जॉइन किया था और तभी से मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते आ रहे हैं. पूरन मिडिल ऑर्डर में खेलने के अलावा एक फिनिशर की भूमिका पर भी खरे उतरते आए हैं. उनके रहने से LSG की बल्लेबाजी निःसन्देह मजबूत हुई है. पूरन को अभी एक सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपये मिलते हैं.

3- मार्कस स्टोइनिस

IPL 2024

मार्कस स्टोइनिस के लिए आईपीएल 2024 सीजन काफी बढ़िया गुजरा. उन्होंने बैटिंग में 14 मैच खेलते हुए 388 रन बनाए. स्टोइनिस इसलिए भी सुर्खियों में छाए रहे. क्योंकि उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियों के अलावा एक सेंचुरी भी लगाई थी. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 4 विकेट भी झटके. स्टोइनिस समय-समय पर गेंद से टीम को ब्रेकथ्रू दिलाते रहे हैं और दूसरी ओर बल्ले से गेम चेंज करने की काबिलियत रखते हैं. उनके जैसे ऑल-राउंडर को LSG किसी हालत में रिलीज नहीं करना चाहेगी. स्टोइनिस को अभी एक सीजन खेलने के लिए 10 करोड़ रुपये मिलते हैं.

4- मयंक यादव

IPL 2024

21 वर्षीय मयंक यादव 2022 से ही लखनऊ सुपर जायंट्स के स्क्वाड से जुड़े हुए हैं. आखिरकार उन्हें 2024 में अपना आईपीएल डेब्यू करने का अवसर मिला, जहां पहले ही मैच में उन्होंने 3 विकेट झटकते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स का भी दिल जीत लिया था. उन्होंने दूसरे ही मैच में 156.8 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी। मयंक को सही मार्गदर्शन की जरूरत है. और LSG जरूर उन्हें अपने फ्यूचर स्टार गेंदबाज के रूप में तैयार करना चाहेगी. मयंक को अभी एक सीजन में खेलने के लिए 20 लाख रुपये मिलते हैं.

Also Read: T20 World Cup: एशियाई खिलाड़ियों का विश्वकप में रहता है दबदबा, रन बनाने के मामल में टॉप पर कोहली

Get real time updates directly on you device, subscribe now.