IPL 2025: केएल राहुल ने की ‘विराट’ रिकॉर्ड की बराबरी, पोलार्ड समेत कई खिलाड़ी पीछे छूटे

IPL 2025: आईपीएल 2025 के 17वें मैच में दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कायरन पोलार्ड को पीछे छोड़ दिया है.
आपको बतादें कि विराट कोहली सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
केएल राहुल ने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. उन्होंने अब सीएसके के खिलाफ कुल 630 रन बना लिए हैं. उन्होंने पोलार्ड को पीछे छोड़ा है. जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 583 रन जड़े हैं.

आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज कोहली ने सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 1084 रन बनाए हैं. इसके बाद शिखर धवन का नंबर आता है. जिन्होंने 1057 रन जड़े हैं. रोहित शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में शुमार है.
रोहित ने सीएसके के खिलाफ 896 रन बनाए हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक ने 727 रन जड़े हैं. अब 630 रनों के साथ राहुल का नाम भी इस लिस्ट में शुमार हो गया है.
राहुल ने इस ताबड़तोड़ 77 रनों की पारी में 6 चौके और तीन छक्के लगाए. जिसकी वजह से उनकी टीम ने सीएसके को 184 रनों का लक्ष्य दिया है. राहुल का यह बतौर ओपनर 40वां अर्द्धशतक है. उन्होंने इस दौरान कोहली की बराबरी की. कोहली ने भी ओपनिंग करते हुए 40 अर्द्धशतक जड़े हैं.
Also Read: IPL 2025: धोनी आईपीएल से लेंगे संन्यास? पहली बार मैच देखने पहुंचे माता-पिता