IPL 2025: पहले ही मैच में ‘किंग कोहली’ ने रचा इतिहास, BCCI ने दिया खास अवॉर्ड

Virat Kohli Records: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल के 18वें संस्करण के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की तरफ से कोहली ने फिल साल्ट के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 8.3 ओवरों में 95 रनों की साझेदारी की. कोहली ने 30 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने 36 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाए.
इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को 7 विकेट से हराया. मैच के दौरान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड बनाया, और वह एक ख़ास क्लब में शामिल हो गए. बीसीसीआई ने उन्हें ‘मोमेंटो’ देकर सम्मानित किया.
वहीं, मैच की बात करें तो टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रहाणे और नारायण ने दूसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की थी.
लेकिन अंतिम 10 ओवरों में केकेआर ने सिर्फ 67 रन बनाए और 20 ओवरों में 174 रन ही बना पाई. विराट कोहली और फिल साल्ट ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पॉवरप्ले में बिना विकेट गवाए 80 रन बनाए. आरसीबी ने लक्ष्य को 22 गेंदें रहते हासिल कर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.
आईपीएल का पहला मैच एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुआ. इसमें बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने विराट कोहली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मोमेंटो के ऊपर लिखा था IPL 18.
आपको बता दें कि ये आईपीएल का 18वां संस्करण है और कोहली की जर्सी का नंबर भी 18 है. कोहली ने भी आईपीएल में 18 साल पूरे किए हैं, वह पहले सीजन से आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.
विराट कोहली खास क्लब में शामिल
विराट कोहली जब केकेआर के खिलाफ आईपीएल के पहले मैच में उतरे तो वह एक खास क्लब में शामिल हो गए. ये कोहली का टी20 का 400वां मैच था. भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले प्लेयर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 448 टी20 मैच खेले हैं.
इस लिस्ट में दूसरे भारतीय दिनेश कार्तिक हैं, उन्होंने 412 मैच खेले हैं. कोहली 400 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं.
विराट कोहली ने शाहरुख़ खान के साथ किया डांस
मोमेंटो मिलने से पहले विराट कोहली ने शाहरुख़ खान के साथ स्टेज साझा किया. इसमें केकेआर से रिंकू सिंह भी शामिल हुए. शाहरुख़ खान ने विराट कोहली के साथ ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस भी किया.
Also Read: IPL Season 18: आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB