IPL 2025 : आईपीएल 2025 की तारीखें तय, 14 मार्च से शुरू होगा और 25 मई को फाइनल

IPL 2025 : 14 मार्च से शुरू होगा, फाइनल 25 मई को होने की संभावना, 2026 और 2027 सत्र की तारीखें भी घोषितभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। आईपीएल 2025 का सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने यह भी जानकारी दी कि 2026 और 2027 सत्र के लिए भी यही विंडो रखी गई है।

हालांकि, फाइनल मुकाबले का स्थान अभी घोषित नहीं किया गया है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में ही आईपीएल 2025 का फाइनल होने की संभावना है। इसकी वजह यह है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था, और ऐसे में परंपरागत रूप से फाइनल मैच उनके घर यानी ईडन गार्डन्स में आयोजित किया जा सकता है।

IPL 2025 to start on March 14, BCCI reveals windows for next 3 seasons

आईपीएल के अगले तीन सत्रों की तारीखें तय

बीसीसीआई ने टीमों को भेजे गए एक पत्र में बताया कि आईपीएल 2026 और 2027 के सत्र भी 15 मार्च से 31 मई तक खेले जा सकते हैं। इस पत्र में बोर्ड ने यह भी कहा है कि अगले तीन सालों की तारीखें पहले से तय करने का उद्देश्य टीमों को खिलाड़ियों की नीलामी की रणनीति बनाने में मदद करना है।

तीनों सत्रों के फाइनल रविवार को खेले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक दर्शक इसे देख सकें। आईपीएल 2025 में 74 मैच खेले जा सकते हैं, जो 2022 के सीजन में खेले गए 84 मैचों से 10 कम हैं।

सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए फायदेमंद

2023 से 2027 तक के मीडिया अधिकार पहले ही बेचे जा चुके हैं, जिससे बीसीसीआई को बड़ी वित्तीय मदद मिल चुकी है। इसके साथ ही, सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी को यह सुनिश्चित किया गया है कि अगले तीन सत्रों के लिए उनके खिलाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित रहेगी, जिससे सभी टीमों को अपनी रणनीतियों में मदद मिलेगी।

इस बार आईपीएल में कुल 10 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी, और ये तारीखें टीमों और खिलाड़ियों के लिए अहम साबित होंगी, क्योंकि इसके आधार पर वे अपनी नीलामी और टीम चयन की प्रक्रिया तय कर पाएंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.