IPL 2025: हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, केएल राहुल की हुई वापसी

Delhi Capitals Vs Sunrisers Hyderabad: IPL 2025 सीजन का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है.
यह मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में हो रहा है. मुकाबले में हैदराबाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
वहीं, इस बार दिल्ली टीम की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है. जबकि पैट कमिंस के कंधों पर सनराइजर्स की बागडोर है. यह दिल्ली का दूसरा मैच है. उसने सीजन के अपने पहले मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
दूसरी ओर सनराइजर्स टीम है, जिसका यह तीसरा मुकाबला है. उसने अपना पहला मैच जीता था, जबकि दूसरे मैच में उसे हार मिली थी. हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 44 रनों से जीत हासिल की थी. फिर उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 5 विकेट हार का सामना करना पड़ा.
दिल्ली और हैदराबाद के बीच टक्कर
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक जंग ही देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा, जिसने 13 मुकाबले जीते हैं.
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 11 मैचों में हैदराबाद टीम को शिकस्त दी है. इससे पहले दोनों टीम जब आखिरी बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 67 रनों से मैच जीत लिया था.
मैच में दिल्ली और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा और मुकेश कुमार.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी.