IPL 2025: ‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कार्तिक-मैक्सवेल के क्लब में हुए शामिल

Rohit Sharma Most Ducks in IPL History: ‘हिटमैन’ नाम से मशहूर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नाम आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा बार ‘0’ के स्कोर पर आउट होने के मामले में सबसे ऊपर आ गए हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में खलील अहमद ने शिवम दुबे के हाथों कैच करवाया.

यह आईपीएल इतिहास में 18वीं बार है. जब रोहित शर्मा ज़ीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. अब आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में उन्होंने दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल की बराबरी कर ली है.

Rohit Sharma

रोहित चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 0 रन बनाकर आउट हुए हैं. वो राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी चार-चार बार खाता तक नहीं खोल पाए थे.

आपको बता दें कि बता दें कि दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल और रोहित शर्मा अब अपने-अपने आईपीएल करियर में 18 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं.

रोहित शर्मा – 18 डक
दिनेश कार्तिक – 18 डक
ग्लेन मैक्सवेल – 18 डक
पीयूष चावला – 16 डक
सुनील नरेन – 16 डक

7,000 रन पूरे करने के करीब हैं रोहित शर्मा

Rohit Sharma

रोहित शर्मा अपने IPL करियर में 7,000 रन बनाने के बेहद करीब हैं. उन्होंने अभी तक अपने करियर में 6,628 रन बनाए हैं. और 7 हजार का आंकड़ा छूने के लिए उन्हें 372 रनों की जरूरत है. वो अगर ऐसा कर लेते हैं, तो रोहित ऐसा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक ऐसा करने वाले एकमात्र प्लेयर विराट कोहली हैं, जो अब तक अपने करियर में 8,063 रन बना चुके हैं.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के लिए IPL 2024 सीजन काफी बढ़िया रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 417 रन बनाए थे. यह भी एक गौर करने वाली बात है कि रोहित ने 2013 सीजन के बाद कभी आईपीएल के किसी एक सीजन में 500 से अधिक रन नहीं बनाए हैं.

Also Read: IPL 2025: विग्नेश पुथुर… बिना घरेलू क्रिकेट खेले IPL में हुई एंट्री, किया यादगार डेब्यू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.