IPL 2025: इन 3 खिलाड़ियों से छिन सकती है कप्तानी, भारतीय युवा बल्लेबाज भी इस लिस्ट में शामिल
IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ये बदलाव खेल के नियमों से लेकर खिलाड़ियों तक हो सकते हैं. ख़बरें हैं कि तीन कप्तान ऐसे भी हैं जिनसे कप्तानी छीनी जा सकती है.
दरअसल, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का इंतजार सभी फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. रिटेंशन और रिलीज की खबरें लगातार चर्चा में हैं. वहीं, कई टीमों के कप्तान बदलने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं. ये बदलाव टीमों के पिछले सीजन के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर निर्भर करेंगे.
जिन तीन खिलाड़ियों पर कप्तानी खोने का खतरा मंडरा रहा है. वे हैं फाफ डु प्लेसिस, सैम करन और शुभमन गिल.
विराट कोहली के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी संभालने वाले फाफ डु प्लेसिस तीन सीजन में टीम को ट्रॉफी नहीं जिता सके. खबर है कि बेंगलुरु अब नए कप्तान की तलाश में है.
वहीं, हार्दिक पांड्या के जाने के बाद कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस का पिछला सीजन काफी खराब रहा था.
पिछले सीजन में शिखर धवन की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभालने वाले सैम करन बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों मोर्चों पर फ्लॉप रहे थे. पंजाब किंग्स को अब एक अनुभवी कप्तान की तलाश है.