IPL 2025 Auction: केएल राहुल पर हुई पैसों की बारिश, इस टीम ने लगाई सबसे बड़ी बोली
KL Rahul sold to Delhi Capitals 18 crore: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से दिग्गज भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन चर्चाओं में हैं. उन्होंने मॉक ऑक्शन करवा कर भारतीय क्रिकेट में सनसनी फैला दी है.
अब उनके द्वारा आयोजित मॉक ऑक्शन में केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा है. अश्विन के ऑक्शन में जो फैसले लिए गए हैं. उससे आगामी मेगा ऑक्शन का रोमांच भी दोगुना हो गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. और उनका नाम पहली मार्की लिस्ट में है.
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने भी ऑक्शन के नियम वैसे ही रखे हैं, जैसे आईपीएल की नीलामी में होते हैं. मगर फर्क इतना है कि अश्विन ने ऐसा विकल्प खुला रखा है. जहां को टीम सीधे 5-10 करोड़ की बोली लगा सकती है. राहुल का नाम आया तो राहुल की पुरानी टीम RCB ने 10 करोड़ रुपये से बिडिंग वॉर की शुरुआत की. बेंगलुरु ने उसके बाद राहुल पर बोली नहीं लगाई.
गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को मॉक ऑक्शन में खरीदना चाहा. गुजरात सबसे पहले बाहर हुई, फिर कड़ी टक्कर के बाद कोलकाता ने 17.5 करोड़ रुपये के बाद अपने हाथ खींच लिए. अंत में दिल्ली ने राहुल को खरीदा. बता दें कि दिल्ली ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को रिटेन किया है और अब उसके पर्स में 73 करोड़ रुपये बचे हुए हैं.
क्या केएल राहुल को मिलने चाहिए 18 करोड़?
केएल राहुल अक्सर टी20 मैचों में अपने स्ट्राइक रेट के कारण आलोचनाओं में घिरे रहे हैं. लेकिन समय-समय पर उन्होंने तूफानी बैटिंग करके फैंस का दिल जीता है.
स्ट्राइक रेट की बात करें तो राहुल का लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए स्ट्राइक रेट 130.62 का रहा. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए वो और भी कम गति से रन बना पाए थे. मगर वो RCB के लिए खेलते हुए तूफानी अंदाज में बैटिंग किया करते थे. बेंगलुरु के लिए उन्होंने 19 मैचों में 145.3 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.