IPL 2025: दिल्ली के खिलाफ अनिकेत वर्मा ने मचाई तबाही, जड़ दिया तूफानी अर्धशतक

Aniket Verma IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने कमाल कर दिया है. उन्होंने आईपीएल करियर का पहला धमाकेदार अर्धशतक लगा दिया है.
दरअसल, अनिकेत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए चौकों-छक्कों की बारिश कर दी. आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 10वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में हैदराबाद की शुरुआत खराब हुई थी.
पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए. अभिषेक महज 1 रन बनाकर आउट हुए.
जबकि हेड ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 22 रन बनाए. टीम के लिए अनिकेत नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 41 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए. अनिकेत ने इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
अनिकेत ने जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक
हैदराबाद के खिलाड़ी अनिकेत ने इसी साल आईपीएल डेब्यू किया है. उन्होंने पहला आईपीएल मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला था. अनिकेत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था.
अब उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक जड़ दिया. अनिकेत ने लखनऊ के खिलाफ अच्छी बैटिंग की थी. उन्होंने 36 रन बनाए थे.
आपको बतादें कि हैदराबाद की पारी 18.4 ओवर में 163 रनों पर सिमट गई.