IPL 2024 Update : मई में इस दिन हो हो सकता है IPL फाइनल, सामने आ रही यह बड़ी जानकारी
IPL 2024 Update : IPL का 17 वां संस्करण 22 मार्च से शुरू हो कर 26 मई तक चल सकता है, जहां इसके 5 दिन बाद ही 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। बता दें भारत इस टूर्नामेंट को 17 साल से नहीं जीत सका है, टीम को एकमात्र सफलता 2007 में मिली थी।
जानकारी के अनुसार IPL के 17वें सीजन का ऑफिशियल शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के कारण अब तक घोषित नहीं हुआ है, वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान IPL प्लेयर्स की सिक्योरिटी का मुद्दा गरमाया रहता है, इसलिए BCCI ने अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया।
वहीं BCCI ने IPL की तारीखें तय कर ली हैं, जहां टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होकर 26 मई तक चलेगा। वहीं चुनाव की तारीखें सामने आते ही IPL तारीखों को भी ऑफिशियल कर दिया जाएगा, टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स है।
आपको बता दें IPL फाइनल अगर 26 मई को ही हुआ तो 5 दिन बाद ही टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा, ऐसे में टीम इंडिया का पहला मैच 9 दिन बाद 5 नवंबर को होगा लेकिन खिलाड़ियों को फिर भी टूर्नामेंट के लिए एक साथ प्रैक्टिस करने का बहुत कम समय ही मिलेगा।
Also Read : Under-19 World Cup की सनसनी… जिस उम्र में बच्चे चलना सीखते हैं, उस उम्र में किया पदार्पण!