IPL 2024 Schedule : कब से शुरू होगा आईपीएल, सामने आ रही यह बड़ी जानकारी
IPL 2024 Schedule Update : टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे और इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी टीमों के व्यस्त शेड्यूल के बीच IPL 2024 की लहर ने भी जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। वहीं इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जहां IPL गवर्निंग काउंसिल ने बताया है कि वह कब IPL 2024 के शेड्यूल का ऐलान करने वाली है, मुकाबले किस तारीख को, किस वेन्यू पर, किस समय से शुरू होंगे, ऐसे तमाम सवालों का जवाब मिलेगा।
जानकारी के अनुसार IPL के आलाधिकारी ऐसे सारे सवालों के जवाबों पर अपनी मुहर उसके बाद ही लगाएंगे जब इलेक्शन कमीशन अगले साल देश में होने वाले आम चुनावों के तारीखों का ऐलान करेगा। ऐसे में जब तक आम चुनावों के तारीखों की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक IPL 2024 के मुकाबलों की डेट, टाइम और वेन्यू पर भी मुहर नहीं लगेगी।
इस बीच सवाल एक ये भी है कि क्या आईपीएल भारत में ही होगा? क्योंकि आम चुनावों को लेकर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा रहेगा, तो आईपीएल भारत में होगा या देश से बाहर इस पर भी फैसला IPL गवर्निंग काउंसिल आम चुनावों की डेट शीट तैयार होने के बाद ही करेगी। ऐसे में यही लगता है कि जरूरत पड़ी तो आईपीएल को देश से बाहर भी आयोजित कराया जा सकता है।
बता दें वैसे तो IPL 2024 कब से शुरू होगा इसे लेकर कुछ भी आधिकारिक नहीं है लेकिन, ऐसी रिपोर्ट है कि 10 टीमों के बीच खेली जाने वाली BCCI की ये T20 लीग मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरू होकर मई के तीसरे हफ्ते तक चलेगी।
Also Read : दीप्ति शर्मा को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड, मेंस में इस खिलाड़ी ने मारी बाजी