IPL 2024: RCB ने रचा इतिहास, शुरुआती 7 मैचों में हार के बाद प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Royal Challengers Bengaluru: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. आपको बता दें कि बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई है.

दरअसल, बेंगलुरु ने प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के साथ बड़ा इतिहास रच दिया. आरसीबी ने वो कारनामा कर दिया है, जो अब तक कोई टीम नहीं कर सकी. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु को हर हाल हाल में मुकाबला 18 रनों से जीतना था.

Royal Challengers Bengaluru

आपको बता दें कि बेंगलुरु ने चेन्नई को 27 रनों से शिकस्त दी है.

जीत के साथ बेंगलुरु क्वालीफाई करने वाली आईपीएल इतिहास की पहली ऐसी टीम बनी, जिसने शुरुआती 7 मैचो में सिर्फ 1 जीत दर्ज की और फिर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया. RCB से पहले किसी भी टीम ने ऐसा नहीं किया कि उन्होंने शुरुआती 7 मैचों यानी लीग स्टेज के आधे मैचों में सिर्फ एक जीत हासिल की हो और फिर प्लेऑफ में जगह बना ली.

Royal Challengers Bengaluru

शुरुआती 7 मैचों में बेंगलुरु को सिर्फ एक जीत पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली थी. टीम ने अपना आठवां मुकाबला भी गंवाया था. यानी, शुरुआती 8 लीग मैचों बेंगलुरु को सिर्फ एक ही जीत नसीब हुई थी. 8 मैचों के बाद कहा जाने लगा था कि बेंगलुरु प्लेऑफ की रेस से बाहर होकर एलिमिनेट होने वाली पहली टीम बनेगी. लेकिन उन्होंने क्वलीफाई करके सबकी बोलती बंदकर दी. टीम ने आखिरी 6 लीग मैचों में लगातार जीत दर्ज कर टॉप-4 में जगह हासिल की.

चेन्नई के खिलाफ बड़ा टागरेट बनाकर दर्ज की जीत

Royal Challengers Bengaluru

बता दें कि बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले चेन्नई ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग के लिए उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 218/5 रन बोर्ड पर लगाए. यहां से प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेंगलुरु को सिर्फ जीत दर्ज करना ज़रूर नहीं था. बल्कि कम से कम 18 रनों से जीत हासिल करनी थी. यानी, बेंगलुरु को चेन्नई को हर हाल में 200 रनों तक रोकना था.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को बेंगलुरु के गेंदबाज़ों ने 20 ओवर में 191/7 रनों के स्कोर पर रोक लिया. इस तरह आरसीबी ने चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई.

Also Read: Nitish Reddy In APL Auction: इस लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिके विस्फोटक बल्लेबाज नितीश रेड्डी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.