IPL 2024 : लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटर के रूप में जुड़ सकते हैं राहुल द्रविड़
Rahul Dravid News : वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम उपविजेता रही थी और इसके साथ ही राहुल द्रविड़ का मुख्य कोच का कार्यकाल समाप्त हो गया था। ऐसा माना जा रहा है कि द्रविड़ अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाने वाले हैं। इस बीच खबर ये है कि द्रविड़ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ मेंटर के रूप में जुड़ सकते हैं।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्रविड़ के साथ बैठक कर सकता है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा चुका है कि द्रविड भारतीय टीम के साथ अपना अनुबंध बढ़ाने के इच्छुक नहीं हैं।
इसका कारण यह है कि वह बहुत अधिक यात्रा नहीं करना चाहते हैं और अपने परिवार के साथ समय गुजारना चाहते हैं। उनकी जगह पर वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच के प्रबल दावेदार होंगे।
लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने IPL 2022 सीजन में गुजरात टाइटंस के साथ पहली बार लीग में हिस्सा लिया था। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम के मेंटर और एंडी फ्लावर टीम के कोच थे।
गंभीर और फ्लावर की देखरेख में LSG अपने शुरुआती दोनों सीजन में प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहा था। अब गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हाथ थाम लिया है और उनकी जगह पर द्रविड़ LSG के मेंटर के रूप में जुड़ सकते हैं।