IPL 2024: KL राहुल ने ध्वस्त किया धोनी का रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
IPL 2024: इस साल IPL में दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. हर दिन पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं. और नए कीर्तिमान बन रहे हैं. इसी कड़ी में विकेटकीपर बल्लेबाज केेएल राहुल ने आईपीएल 2024 के 34वें मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जो पहले धोनी के नाम था. दरअसल, लखनऊ सुपरजायंट के कप्तान केएल राहुल आईपीएल में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं. इस फेहरिस्त में कई दिग्गज विकेटकीपर भी शामिल हैं.
50 से अधिक स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर
अगर हम 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले टॉप 5 विकेटकीपरों की बात करें, तो इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है. जो पहले एमएस धोनी के नाम पर था. केएल राहुल अब तक 25 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं.
जबकि एमएस धोनी ने 24 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. वहीं, तीसरे नंबर पर क्विंटन डी कॉक हैं. डी कॉक ने अब तक 23 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. तो चौथे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. दिनेश ने अब तक 21 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है.
वहीं, पांचवें नंबर पर रॉबिन उथप्पा का नाम है. उन्होंने 18 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
राहुल ने खेली कप्तानी पारी
आईपीएल 2024 के 34वें मैच में केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कप्तानी पारी खेली है. जिसके चलते LSG की टीम ने यह मैच आसानी से जीत लिया. केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 154.72 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए. जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल के बीच 134 रन की साझेदारी हुई. 6 गेंद रहते ही एलएसजी ने 8 विकेट से मैच जीत लिया.
धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी
एक बार फिर फैंस को एमएस धोनी की विस्फोटक बल्लेबाजी देखने का मौका मिला. आईपीएल 2024 के 34वें मैच में माही एलएसजी के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नज़र आए. धोनी ने 9 गेंदों पर 311.11 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 28 रन बनाए हैं. जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे.