IPL 2024: किंग कोहली का दबदबा बरकरार, पर्पल कैप की रेस में टॉप पर पहुंचे जसप्रीत बुमराह

IPL Orange Cap-Purple Cap Race: इसबार के IPL में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के गेंद आग उगल रही है. यही वजह है कि MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर्पल कैप रेस में फिर से टॉप पर काबिज हो गए हैं.

IPL 2024

अब जसप्रीत बुमराह के 13 मैचों में 20 विकेट हैं. हालांकि, दूसरे नंबर पर काबिज हर्षल पटेल के भी 20 विकेट हैं. लेकिन बेहतर एवरेज के कारण जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं. वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वरुण चक्रवर्ती के 12 मैचों में 18 विकेट हैं. जबकि चौथे पायदान पर काबिज हर्षित राणा के 10 मैचों में 20.75 की एवरेज से 16 विकेट हैं. साथ ही पांचवें नंबर पर काबिज पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह के भी 16 विकेट हैं.

किंग कोहली का दबदबा बरकरार

IPL 2024

इस तरह पर्पल कैप रेस में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह के अलावा हर्षल पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और अर्शदीर सिंह का नाम शामिल हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में बाकी गेंदबाजों की बात करें, तो सुनील नरेन, टी नटराजन, आन्द्रे रसेल और मुकेश कुमार हैं.

वहीं, विराट कोहली ऑरेंज कैप रेस में टॉप पर बने हुए हैं. विराट कोहली के 12 मैचों में 70.44 की एवरेज से 634 रन है. इसके बाद दूसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 12 मैचों में 54.10 की एवरेज से 541 रन बनाए हैं.

इन बल्लेबाजों का रहा है जलवा

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के बाद तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के ट्रेविस हेड हैं. ट्रेविस हेड ने 11 मैचों में 53.30 की एवरेज से 533 रन बनाए हैं. जबकि चौथे नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस के साईं सुदर्शन के नाम 12 मैचों में 47.91 की एवरेज से 527 रन दर्ज हैं.

IPL 2024

वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऑरेंज कैप रेस में पांचवें पायदान पर हैं. संजू सैमसन ने 11 मैचों में 67.29 की एवरेज से 471 रन बनाए हैं. जबकि छठे पायदान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन ने 12 मैचों में 38.42 की एवरेज से 461 जड़े हैं.

Also Read: IPL 2024: ‘बाज़ीगर’ निकली KKR, प्लेऑफ में बनाई जगह, अब ये 3 टीमें हैं दावेदार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.