IPL 2024 Full Schedule : चेन्नई में खेला जाएगा पहला मुकाबला, देखिए फुल शेड्यूल
IPL 2024 Full Schedule : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का साल 2024 में खेले जानें वाले 17वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, जहां इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को देखते हुए 2 फेज में शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसमें पहले फेज का ऐलान आज कर दिया गया है।
आपको बता दें आईपीएल (IPL 2024) के आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला गतविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जायेगा।
दूसरी ओर अभी पहले फेज में 17 दिन के शेड्यूल का ऐलान किया गया है जो 7 अप्रैल तक का है, इसके साथ ही दूसरे फेज के शेड्यूल का ऐलान अब आम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद किया जाएगा।
बता दें इस बार आईपीएल सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, जिसके खत्म होने के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा।
ऐसा है आईपीएल 2024 का शेड्यूल | IPL 2024 Full Schedule
यह टूर्नामेंट कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम माना जा रहा है, आईपीएल के आगामी सीजन में खेलने वाली सभी 10 टीमों को 2 अलग-अलग ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें एक ग्रुप में रहने वाली टीमें जहां एक-दूसरे के खिलाफ 2 मैच खेलेंगी तो वहीं दूसरे ग्रुप की टीम से उन्हें सिर्फ एक मुकाबला ही खेलना होगा। दूसरी ओर आईपीएल की शुरुआत शुक्रवार से होगी, इसके साथ ही शनिवार और रविवार को ही डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे।
इसके साथ ही इस दौरान कुल 4 डबल हेडर होंगे, जहां इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम विशाखापट्टनम में दो मैच खेलेगी, जो उसका होम ग्राउंड होगा। दूसरी ओर अगर आईपीएल के टाइम की बात करें तो शाम के मैच 7.30 बजे शुरू होंगे जबकि दोपहर के मैच 3.30 बजे शुरू होंगे।
Also Read : Mohammed Shami Injury : आईपीएल 2024 से बाहर हुए शमी, इस टीम को लगा बड़ा झटका