IPL 2024: KKR को दोहरी मार, राजस्थान रॉयल्स से हार के बाद श्रेयस अय्यर पर लगा तगड़ा जुर्माना
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
केकेआर की टीम मंगलवार को यहां रॉयल्स से दो विकेट से हार गई जिसमें जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए। आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सत्र का पहला अपराध था इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत थी जबकि केकेआर को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
बता दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले मुकाबले में KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 223 रन बनाए थे। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के सामने 224 रन का लक्ष्य था। जिसे उसने जॉस बटलर के शानदार शतक के दम पर मैच की आखिरी गेंद पर चेज किया। IPL इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है। जब 224 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य चेज हुआ है। देखने वाली बात ये भी है कि पहली बार भी राजस्थान रॉयल्स ने 224 रन का टारगेट चेज किया था। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2020 में 224 रन पंजाब किंग्स के खिलाफ शारजाह में चेज किए थे। दूसरी बार उसी स्कोर को KKR के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर चेज किया गया।
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर अपने घरेलू मैदान पर 224 रन के रिकॉर्ड टोटल को ना डिफेंड कर पाने से शॉक में तो थे ही। इसके साथ ही लाखों रुपये के जुर्माने ने उनकी मायूसी को और बढ़ा दिया।
Also Read: RCB Vs SRH: RCB को ऐतिहासिक जीत दिला सकते थे ये 4 बल्लेबाज, नाकामी बनी हार की वजह