IPL 2024 Commentators: कमेंट्री बॉक्स में इन दिग्गजों का दिखेगा जलवा, लिस्ट में देखें कौन-कौन हैं शामिल
IPL 2024 Commentators: आईपीएल 2024 का आगाज आगामी 22 मार्च से होने जा रहा है. इस सीज़न में कई ख़ास चीज़ें होने जा रही हैं. दरअसल, इस सीजन में हिंदी और इंग्लिश के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री की जाएगी. अगर हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट पर नजर डालें, तो इसबार इसमें कई दिग्गज शामिल हैं.
इसबार पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हरभजन सिंह और इरफान पठान हिंदी में कमेंट्री करेंगे. अगर इंग्लिश कमेंटेटर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ और जैक कालिस इसमें शामिल हैं. इनके अलावा और भी दिग्गज कमेंट्री करते नज़र आएंगे.
ये होंगे इंग्लिश कमेंटेटर
दरअसल, स्टार ने हाल ही में आईपीएल में कमेंट्री करने वाले दिग्गजों की लिस्ट जारी की है. स्टार ने स्टीव स्मिथ, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन, टॉम मूडी, जैक कालिस और पॉल कॉलिंगवुड को इंटरनेशनल कमेंटेटर्स की लिस्ट में जगह दी है. ये दिग्गज अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं. ये सभी इंग्लिश में कमेंट्री करेंगे.
मिताली राज इकलौती महिला कमेंटेटर
हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट लंबी है. इसमें भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के पूर्व क्रिकेटर भी शामिल हैं. हरभजन सिंह, इरफान पठान, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री को प्रमुखता के साथ जगह दी गई है. भज्जी चार बार आईपीएल विनर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. वहीं, इरफान टी20 विश्व कप 2007 की विनर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा गावस्कर विश्व कप 1983 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. बता दें कि रवि शास्त्री भी इस लिस्ट में शामिल हैं.
इसके अलावा अंबाती रायुडू, वरुण एरोन, मोहम्मद कैफ और मिताली राज भी हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.
बता दें कि स्टार के कमेंटेटर्स की लिस्ट में मिताली इकलौती महिला हैं. वे भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी हैं. हिंदी की लिस्ट बड़ी है. इसमें संजय मांजरेकर, वसीम जाफर और गुरकीरत मान भी शामिल हैं. इमरान ताहिर भी हिंदी कमेंट्री करेंगे. वे दो बार आईपीएल विनर टीम का हिस्सा रह चुके हैं. उनमुक्त चंद, रजत भाटिया, दीपदास गुप्ता, विवेक राजदान और रमन भनोट भी हिंदी कमेंटेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं.