IPL 2024: कप्तान डु प्लेसिस को लगी 12 लाख की चपत, सैम करन पर भी हुआ बड़ा एक्शन, जानें क्यों?
IPL 2024: आईपीएल का जूनून अपने चरम पर है. सभी फैंस अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के लिए अच्छी खासी संख्या में स्टेडियम पहुंच रहे हैं. लेकिन RCB के प्रशंसकों के खाते में इसबार भी मायूसी नज़र आ रही है.
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एक रन से हरा दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स की यह सात मैचों में पांचवीं जीत रही. वहीं, दूसरी ओर आरसीबी की यह आठ मुकाबलों में सातवीं हार रही. हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को बड़ा झटका लगा है.
RCB के कप्तान डु प्लेसिस पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. डु प्लेसिस कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आरसीबी की एक रन से पराजय में स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए.
आईपीएल ने एक बयान में कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत आरसीबी का इस सीजन में यह पहला अपराध था, इसलिए डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
इसके अलावा अगर दूसरी बार इस सीजन में आरसीबी से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो डु प्लेसिस पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा, साथ ही टीम के सदस्यों पर ₹6 लाख या उनकी मैच फीस का 25% जुर्माना लगेगा. यदि तीसरी बार गलती हुई, तो एक मैच का बैन लगाया जाएगा.
बता दें कि डु प्लेसिस से पहले केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और संजू सैमसन की भी मैच फीस कट चुकी है.
सैम करन पर हुआ एक्शन
दूसरी ओर पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान सैम करन पर भी जुर्माना लगाया गया. करन पर गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मैच में आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक के अपराध के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया. यह अपराध अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के संदर्भ में है. आईपीएल की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘करन ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है. उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.
आरसीबी की तरह पंजाब किंग्स की भी हालत कुछ खास नहीं है. पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटन्स के हाथों तीन विकेट से हार झेलनी पड़ी. पंजाब किंग्स की यह आठ मैचों में छठी हार रही और वह अंकतालिका में नौवें पायदान पर है.
बता दें कि शिखर धवन के इंजर्ड होने के चलते सैम करन को पंजाब किंग्स की कमान सौंपी गई है.