IPL 2023: इन टीमों पर मंडराया बाहर होने का खतरा, इस मैच के बाद बदला समीकरण
Sandesh Wahak Digital Desk: IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुँचना अब सभी टीमों के लिए काफी मुश्किल भरा हो गया है, जहाँ केकेआर और सीएसके के मैच के बाद समीकरण तेजी से बदल गए हैं। बता दें कि टूर्नामेंट में प्लेऑफ करीब हैं, जहाँ आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं।
वहीं आलम ये है कि अभी भी किसी एक टीम का भी नाम प्लेऑफ को लेकर फाइनल नहीं है, पॉइंट्स टेबल में नजर डालेंगे तो ये सोच उलझन में पड़ जाएंगे कि अंको का ये कैसा मायाजाल है।
बता दें कि पॉइंट्स टेबल का समीकरण चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता से मिली हार के बाद और उलझ गया है, इस मुकाबले के बाद अंक तालिका की जो स्थिति है उसमें गुजरात पहले की ही तरह 16 अंक के साथ टॉप पर है।
वहीं CSK को कोलकाता से हारने पर अंक तालिका में पोजीशन का नुकसान भले ना हुआ हो लेकिन उसने खुद के लिए समस्या खड़ी कर ली है, दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं और वो फिलहाल तीसरे नंबर पर है।
इसके साथ ही लखनऊ ने हैदराबाद जाकर जो 2 अंक बटोरे हैं, उसी का असर है कि वो चौथे नंबर है।
Also Read: GT Vs SRH Match: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगी गुजरात