IREDA IPO News : IPO को लेकर निवेशकों में उत्साह, 4.5 गुना सब्सक्राइब हुआ

IREDA IPO News : सरकारी कंपनी इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डिवेलपमेंट एजेंसी (IREDA) के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को निवेशकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। IREDA का IPO पहले 2 दिनों में ही 4.59 गुना सब्सक्राइब हो गया है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा 4.32 गुना भर चुका है, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 7.76 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

सरकारी कंपनी IREDA के IPO को लेकर निवेशकों में उत्साह, 4.5 गुना सब्सक्राइब हुआ

IPO 23 नवंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा

IREDA के IPO का प्राइस बैंड 30-32 रुपये का है, लेकिन ग्रे-मार्केट में कंपनी के शेयर 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर IPO में शेयर 32 रुपये की ऊपरी कीमत पर जारी होते हैं तो लिस्टिंग के समय शेयर 40 रुपये के ऊपर की कीमत पर ट्रेड कर सकते हैं।

बाजार विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि लिस्टिंग वाले दिन निवेशक 30 प्रतिशत से अधिक का फायदा कमा सकते हैं।

आम निवेशक IREDA के IPO में न्यूनतम 1 से अधिकतम 13 लॉट के लिए निवेश कर सकते हैं। प्रत्येक लॉट में IREDA के 460 शेयर होंगे। ये छोटे निवेशकों के लिए शानदार मौका बताया जा रहा और ग्रे-मार्केट की मानें तो वे 30 प्रतिशत तक मुनाफा कमा सकते हैं।

IREDA के शेयर 4 दिसंबर, 2023 को देश के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में लिस्ट होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.