संसद में सेंधमारी मामले में DG लेवल पर जांच हुई शुरू, सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ से भी हो रही कड़ी पूछताछ
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद में सेंधमारी के मामले में जांच एजेंसियों की ओर जांच शुरू कर दी गई है, जहां मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है तो 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
वहीं इस बीच संसद की सुरक्षा में हुई लापरवाही और पूरे घटना को लेकर सीआरपीएफ के महानिदेशक (DG) के नेतृत्व में जांच शुरू हो गई है, जांच के दौरान संसद के रिसेप्शन पर पास बनवाने से लेकर विजिटर गैलरी में तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ से भी पूछताछ हो रही है।
यही नहीं जांच टीम संसद में लगे उन सभी सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है जिससे होकर आरोपी सदन के भीतर तक पहुंचने में कामयाब रहे थे।
दूसरी ओर इस मामले में कल गुरुवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी ललित झा को दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है, वहीं सुनवाई के दौरान पुलिस के वकील ने बताया कि ललित को कल रात ही गिरफ्तार किया गया है, जहां उसने पूरे मामले में अपनी संलिप्तता के बारे में खुलासा किया और यह भी बताया कि कैसे वह इस साजिश का मास्टरमाइंड था।
Also Read : दिल्ली में ठंड का कहर, 4.9 डिग्री पहुंचा पारा, देश के बाकी हिस्सों में भी ठंड के बढ़ने के आसार