कैसरगंज कोतवाली में परिचय बैठक का आयोजन, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर

Sandesh Wahak Digital Desk: रविवार को कोतवाली कैसरगंज परिसर में एक परिचय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रवि खोखर ने की। बैठक में 78 गांवों से आए सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, और संभ्रांत व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

सीओ रवि खोखर ने अपने संबोधन में नागरिकों को अपने घरों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “सीसीटीवी कैमरे न केवल सुरक्षा में सहायक होंगे, बल्कि किसी भी आपराधिक घटना के बाद अपराधियों को पकड़ने में पुलिस की मदद करेंगे।”

बैठक में क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। सीओ ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि अगर किसी गांव में कोई अराजक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों में पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी और शांति भंग करने वाले लोगों पर नजर बनाए रखी जाएगी। बैठक में नगर पंचायत के अधिकारियों से बैटरी रिक्शा स्टैंड की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान हो सके।

विशिष्ट नागरिकों की उपस्थिति

बैठक में कोतवाल हरेंद्र मिश्रा, जेई शशिकांत यादव, और कैसरगंज नगर के प्रमुख नागरिक, जैसे मौलाना खालिद, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामेंद्र देव सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रईस मलिक, बड़कऊ सिंह, और बदलू राम मिश्रा ने भी भाग लिया। बैठक के दौरान क्षेत्रीय समस्याओं और संभावित समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में शांति कायम है, और पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि यह स्थिति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

रिपोर्ट: बृजेश सिंह राठौर

 

Also Read: प्रयागराज: महाकुंभ में सिलेंडर ब्लास्ट से मची अफरा-तफरी, दर्जनों टेंट जलकर हुए राख

Get real time updates directly on you device, subscribe now.