UP Crime: 280 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, ट्रक भी जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आज (21 मार्च, शुक्रवार) एक अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Special Task Force

आरोपी के पास से 280 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी जब्त कर लिया है।

गिरफ्तारी का विवरण

गिरफ्तार तस्कर की पहचान भूपेंद्र कुमार पुत्र शिव सिंह (निवासी कांगडाघाट, थाना कंडाघाट, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है। उसे आजमगढ़ जिले के पूरब का पुरा, कस्बा मेहनाजपुर, थाना मेहनाजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी

– 280 किलोग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 70 लाख रुपये)
– ट्रक (नंबर: HP-64B-6043)
– मोबाइल फोन
– ₹1,450 नकद

सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई

एसटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में कुछ गिरोह सक्रिय हैं। इसी के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसटीएफ की टीमों को अभिसूचना संकलन और कार्रवाई के लिए लगाया गया था।

निरीक्षक पुनीत परिहार के नेतृत्व में एसटीएफ वाराणसी की फील्ड इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर छानबीन शुरू की। 20-21 मार्च की रात सूचना मिली कि असम से एक ट्रक में गांजा लोड कर मेहनाजपुर (आजमगढ़) की ओर लाया जा रहा है।

इस पर एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ट्रक को रोका और तलाशी में भारी मात्रा में छिपाया गया गांजा बरामद कर लिया।

असम से दिल्ली तक फैला था नेटवर्क

पूछताछ में आरोपी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि वह ट्रक का मालिक है और डिब्रूगढ़ (असम) से दिल्ली के लिए प्लास्टिक का दाना लोड कर ले गया था। इसके बाद वह तेजपुर (असम) पहुंचा, जहां उसने ट्रक में प्लास्टिक के दानों के बीच गांजा छिपाकर लोड किया। वह इसे आजमगढ़ के स्थानीय तस्करों और प्रशांत राय नाम के व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था।

कानूनी कार्रवाई शुरू

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना मेहनाजपुर, जनपद आजमगढ़ में *मु0अ0सं0 27/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई स्थानीय पुलिस कर रही है।

Also Read: UP News: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, 8 सालों से फरार 50 हजार का इनामी गैंगस्टर तबरेज गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.