Cricket के मैदान पर हुआ दिलचस्प वाकया, महज चार गेंद पर जीत गई एक टीम
क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कभी बहुत बड़े स्कोर बन जाते हैं, तो कभी बड़ी-बड़ी टीमें सस्ते में निपट जाती हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: क्रिकेट (Cricket) के मैदान पर कभी बहुत बड़े स्कोर बन जाते हैं, तो कभी बड़ी-बड़ी टीमें सस्ते में निपट जाती हैं। कभी नये खिलाड़ी अपना कहर बरपाते हैं, तो कभी अनुभवी दिग्गज भी फ्लॉप हो जाते हैं। लेकिन थाईलैंड और फिलीपींस के मैच में जो हुआ, उसकी कल्पना तो शायद ही किसी ने की होगी। हालांकि ये मुकाबला कोई बड़ी टीमों के बीच नहीं था, अन्यथा क्रिकेट की दुनिया में सनसनी फैल जाती। दरअसल ये मुकाबला छोटे और नये देशों की टीमों के बीच खेला गया था। एसईए गेम्स महिला टी20 क्रिकेट (SEA Games Women’s T20 Cricket) कम्पटीशन में फिलीपींस और थाईलैंड की टीमों के बीच ये चौंकाने वाला मुकाबला हुआ है।
इस मैच में फिलीपींस महिला टीम ने पहले बैटिंग की और 11.1 ओवरों तक क्रीज पर वक्त बिताया। इन 67 गेंदों (11.1 ओवर) में फिलीपींस की पूरी टीम हालांकि सिर्फ 9 रन पर ढेर हो गई। इन 9 रनों में से भी एक रन एक्स्ट्रा नहीं था। टीम के लिए सिर्फ 4 खिलाड़ी अपना खाता खोल सके। फिलीपींस की 6 खिलाड़ी खाता खोले बिना आउट हो गई। थाईलैंड की ओर से थिपाचा पुत्थावॉन्ग ने 4 ओवरों में सिर्फ 3 रन दिये और 4 विकेट अपने नाम किये।
चार गेंद और 9 रन, खेल खत्म
जीत के लिए उतरी दूसरी टीम ने के सामने सिर्फ 10 रन का लक्ष्य था। एक बार के लिए तो ऐसा लगा कि थाईलैंड का भी कुछ ऐसा हश्र हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थाईलैंड के ओपनरों ने सिर्फ 4 गेंदों में खेल खत्म कर दिया। उसकी ओर से नत्थाकन चांतम ने सबसे ज्यादा 6 रन बनाए।
ये टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों का पहला ही मुकाबला था। फिलीपींस को अपना अलग मैच मलेशिया के खिलाफ है, जबकि उसके बाद उसका सामना म्यांमार से होगा।
Also Read: IPL 2023: LSG को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी