अंतरराज्यीय शराब तस्करी का भंडाफोड़: STF ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, 45 पेटी अवैध शराब बरामद

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई में अंतरराज्यीय अवैध शराब तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।

UP STF

यह गिरोह हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बिकने वाली अंग्रेजी शराब को अवैध रूप से बिहार में सप्लाई करता था। गिरफ्तार तस्करों के पास से 45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, नकदी, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए।

कैसे हुआ खुलासा?

एसटीएफ को लंबे समय से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के रास्ते बिहार में अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर एसटीएफ की टीमें सक्रिय रूप से जांच में जुटी थीं। पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में उपनिरीक्षक तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने इस गिरोह पर नज़र रखी।

5 मार्च 2025 को रात 9:25 बजे, एसटीएफ को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा एक बड़ा खेप सरीपुरा, आलमनगर चौकी क्षेत्र, रिंग रोड, थाना ठाकुरगंज (लखनऊ) में पहुंचने वाला है। सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम ने छापेमारी कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान

विशाल जायसवाल (सीतापुर, उत्तर प्रदेश)
आदेश जायसवाल (हरदोई, उत्तर प्रदेश)
निर्मल कुमार (बेगूसराय, बिहार) – रेलवे में कोच अटेंडेंट के रूप में कार्यरत, जो ट्रेन के माध्यम से अवैध शराब की सप्लाई करता था।

बरामद सामान

45 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब की सरकारी दुकानों के लिए)
₹2810 नकद
03 मोबाइल फोन
02 आधार कार्ड
02 एटीएम कार्ड

कैसे करता था गिरोह अवैध शराब की तस्करी?

-तस्करी के मास्टरमाइंड राहुल मोटा के निर्देश पर, गिरोह हरियाणा, पंजाब और यूपी के सरकारी ठेकों से शराब खरीदता था।
-बोतलों पर लगे QR कोड और स्टिकर हटाकर उन्हें बिहार में सप्लाई किया जाता था ताकि शराब के असली स्रोत का पता न चले।
-बिहार में शराबबंदी के कारण वहां शराब की बड़ी मांग और ऊंचे दामों पर बिक्री होती थी।
-निर्मल कुमार, जो रेलवे का कोच अटेंडेंट है, ट्रेन में शराब छिपाकर बिहार तक सप्लाई करता था।

क्या कहते हैं अधिकारी?

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में गिरोह के सरगना राहुल मोटा समेत अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में मुकदमा संख्या 121/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

अवैध शराब तस्करों पर यूपी एसटीएफ की कड़ी नज़र

उत्तर प्रदेश से बिहार में अवैध शराब तस्करी करने वालों पर एसटीएफ लगातार कार्रवाई कर रही है। स्टिकर और QR कोड हटाकर तस्करी करने का नया तरीका उजागर हुआ है। वहीं, बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर जारी है।

आपको बतादें कि एसटीएफ ने साफ कर दिया है कि राज्य में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Also Read: एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: पंजाब से यूपी तक हथियारों की खेप पहुंचाने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.