‘छेड़खानी ही तो की है, रेप तो नहीं किया’, पीड़िता की शिकायत पर बोले दारोगा, मोबाइल छीनकर चौकी से भी भगाया

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर से दारोगा की अभद्रता का शर्मनाक मामला सामने आया है. दरअसल, यहां के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आईआईटी पुलिस चौकी में पीड़ित परिवार ने शिकायती पत्र दिया, जिसमें बताया कि उनकी बेटी के साथ एक पंचर वाले ने छेड़खानी की है. इस बात पर दारोगा भड़क गए और परिजनों से बोले छेड़खानी ही तो की है, रेप तो नहीं कर दिया. इस पर परिजनों ने दारोगा का वीडियो बनाने प्रयास किया, तो दारोगा ने पीड़ित का मोबाइल छीन लिया और पुलिस चौकी से भगा दिया.

इसके बाद पीड़ित परिवार ने जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी से शिकायत की. पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरी बेटी के साथ छेड़खानी हुई है. मैंने कल्याणपुर थाने के आईआईटी पुलिस चौकी में तहरीर दी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. परिवार ने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही दारोगा पर कार्रवाई की मांग की.

Kanpur Crime

 

जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा चार की छात्रा है. बीते 4 सितंबर, 2023 को स्कूल से घर जाते समय बेटी साइकिल में हवा भरवाने के लिए पंचर की दुकान पर गई. दुकानदार अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने लगा. छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी. जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया मामले में थाना प्रभारी को जांच के आदेश दिए गए है.

वहीं, जेसीपी तिवारी के आदेश के बाद कल्याणपुर पुलिस ने पीड़ित परिवार को थाने बुलाया. थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया पीड़ित परिवार से बातचीत की जा रही है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. दारोगा की बदसलूकी का आरोप सही निकला, तो विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

 

Also Read: ‘सिर्फ छेड़खानी हुई है, बलात्कार तो नहीं…’, आगरा में महिला से अभद्रता पर बोली पुलिस, नहीं लिखी रिपोर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.