लखनऊ पुलिस लाइन में तैनात दरोगा ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन में तैनात एक दरोगा ने खुद को अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। जिसके बाद पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ के न्यू हैदराबाद स्थित अपने घर में दरोगा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। दरोगा का नाम ज्ञान कुमार सिंह बताया जा रहा है। वह मूल रूप से कन्नौज के तिलसारी का निवासी है।
बताया जा रहा है कि ज्ञान कुमार सिंह के बेटे ने बुधवार सुबह महानगर थाने में सूचना दी कि उसके पिता फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। बेटे ने बताया कि ज्ञान सिंह ने कई रिश्तेदारों को मंगलवार रात फोन किया था। बेटे ने बताया कि पापा (ज्ञान कुमार सिंह) ने मेरे मामा यानि अपने साले को अंतिम संस्कार की तैयारी करने की बात कही थी।
इसके बाद पुलिस ने अनहोनी की आशंका पर उनके न्यू हैदराबाद स्थित घर में जाकर पड़ताल की। जहां कमरे की खिड़की से अंदर देखने पर उनका शव चारपाई पर पड़ा दिखा।
दरोगा के परिवार में मचा कोहराम
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। शव देखकर पत्नी गीता गश खा गई। जिन्हें परिजनों ने संभाला। परिजनों ने घटना को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं पोस्टमॉर्टम में पहुंचे। परिजनों ने पहले दुर्घटना और बाद में कोई पोस्टिंग न मिलने से परेशान होने की बात कही।
साढ़ू के मुताबिक, ज्ञान ने रात को अधिकतर रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन देर रात होने के चलते सबके सो जाने से फोन रिसीव नहीं हुए। सुबह मिस्ड कॉल देखर फोन मिलाने पर रिसीव न होने पर एक दूसरे से संपर्क किया गया। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। ज्ञान के परिवार में उनकी पत्नी गीता, बेटे ध्रुव व सुमित और एक विवाहित बेटी है।
साढ़ू के मुताबिक ज्ञान ने रात को अधिकतर रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन देर रात होने के चलते सबके सो जाने से फोन रिसीव नहीं हुए। सुबह मिस्ड कॉल देखर फोन मिलाने पर रिसीव न होने पर एक दूसरे से संपर्क किया गया। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। ज्ञान के परिवार में उनकी पत्नी गीता, बेटे ध्रुव व सुमित और एक विवाहित बेटी है।
Also Read : सावधान: जालसाजी में हो रहा AI का इस्तेमाल, दोस्तों-रिश्तेदारों की आवाज बनाकर मांग रहे पैसे