UP Crime: रक्षक ही बने भक्षक, घर में घुसकर दारोगा और सिपाही ने महिला से की छेड़छाड़, FIR दर्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: किसी भी राज्य की पुलिस को जनता का रक्षक कहा जाता है. लेकिन, यही रक्षक अगर भक्षक बन जाएं तो जनता अपनी सुरक्षा की गुहार किससे लगाएगी. यूपी पुलिस (UP Police) की गुंडागर्दी का ऐसा ही एक मामला बहराइच (Bahraich) से सामने आया है. यहां पर दारोगा और सिपाहियों पर घर में घुसकर लूटपाट और छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस मामले की शिकायत करने के बावजूद जब कार्रवाई नहीं हुई तो मजबूरन पीड़ित महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद बहराइच में अपर सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने आरोपी दारोगा और सिपाही समेत 4 लोगों के खिलाफ थाना फखरपुर में संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज की.
पिछले साल का है मामला
बहराइच के फखरपुर थाना क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता सभाराज सिंह ने अपर सत्र न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में पीड़ित महिला ने कहा कि 30 मार्च, 2022 को रात 12:00 बजे फखरपुर थाने में तैनात दारोगा राम प्रकाश मिश्रा, सिपाही दिग्विजय और गांव के ही निवासी बाबू पुत्र छोटे, रामदेव पुत्र छोटे उसके घर में जबरन घुस गए. इस दौरान उन लोगों ने महिला से छेड़छाड़ की और 5 हजार रुपये नकदी और 60 हजार रुपये के जेवरात लेकर भाग गए. पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई.
शिकायत दर्ज कर जांच शुरू
पीड़ित महिला ने 5 मई, 2022 को पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग की थी. मगर, तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया. फखरपुर पुलिस ने थाने के दारोगा राम प्रकाश मिश्रा, सिपाही दिग्विजय, बाबू और रामदेव के विरुद्ध धमकी देने, छेड़छाड़ करने और लूटपाट करने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है.
Also Read: MP Crime: लिफ्ट देकर नवविवाहिता के साथ किया गैंगरेप, 4 लोग गिरफ्तार