जस्ट डायल से इंक्वायरी पड़ी भारी, ट्रांसपोर्ट कर्मी बन ठगे 2.56 लाख
Sandesh Wahak Digital Desk : जस्ट डायल पर ट्रेलर के लिए इंक्वायरी डालना व्यवसाई पर भारी पड़ गया। जालसाज ने ध्रुवी ट्रांसपोर्ट का कर्मचारी बता सामान लोड कर तेलंगाना से लखनऊ के लिए दो ट्रेलर गाड़ी बुक करने का झांसा देकर 2.56 लाख रुपए ऐंठ लिए। शक होने पर पीडि़त ने पड़ताल की तो ठगी का पता चला। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल की मदद से पड़ताल की जा रही है।
अंसल एपीआई स्थित सेक्टर-बी पाम विला में उमंग शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि तेलंगाना के नामापुर जिले में उनका कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट्स का काम चल रहा है। माल वापस मंगाने के लिए ट्रेलर की जरूरत थी। लिहाजा कुछ दिन पहले उन्होंने जस्ट डायल पर ट्रेलर के लिए इंक्वायरी डाली थी। उसी दिन उनके पास एक कॉल आई। फोनकर्ता ने अपना परिचय ध्रुवी ट्रांसपोर्ट से प्रवीण शर्मा के रूप में दिया। बातचीत में एक ट्रेलर का सौदा 1.60 लाख तय हुआ। उमंग ने बताया कि उन्हें माल मंगवाने के लिए दो ट्रेलर की जरूरत थी।
3.20 लाख में तय हुआ सौदा
लिहाजा सौदा 3.20 लाख में फाइनल हुआ। जालसाज ने कहा कि माल लोड होते ही 80 प्रतिशत पेमेंट 2.56 लाख रुपए करना होगा। हामी होने पर जालसाज ने एक खाते की डिटेल दे दी। दो दिन बाद साइट पर दो ट्रेलर आ गए। सामान लोड के बाद उमंग ने प्रवीण द्वारा दिए गए खाते में 2.56 लाख रुपए तीन बार में ट्रांसफर कर दिए। संपर्क करने पर प्रवीण ने कहा कि मेरा कर्मचारी दो घंटे में साइट पर बिल्टी लेकर आएगा। तय वक्त बाद पीडि़त ने कॉल की तो प्रवीण का नंबर बंद मिला।
यह देख उन्होंने ट्रेलर चालकों के माध्यम से मालिक से चंद्रशेखर से बात की। पता चला कि प्रवीण ने उससे यह डील 3.90 लाख में की है। ठगी देख पीडि़त ने बैंक में जानकारी की तो पता चला कि जिस खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए, वह फर्रूखाबाद का है। खाता मालिक का नाम यूसुफ है। पीडि़त ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Also Read : बाराबंकी: फांसी के फंदे पर लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी…