चोटिल सूर्या अफगानिस्तान सीरीज से हो सकते हैं बाहर, हार्दिक के खेलने पर भी सस्पेंस
India vs Afghanistan : अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से टी-20 की घरेलू सीरीज शुरू हो रही है, जहां इसमें चोटिल सूर्य कुमार यादव नहीं खेलेंगे। सूर्या कुमार साउथ अफ्रीका दौरे पर टखने में चोट लग गई थी, अफगानिस्तान सीरीज में उनके चोट से उबरने भी संभावना कम है। सूर्य कुमार बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जनवरी में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जहां पहला टी- 20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाना है। दूसरा टी-20 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा टी-20 मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जाना है।
सूर्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, वहीं उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। उनके ग्राउंड से बाहर जाने के बाद उप कप्तान रवींद्र जडेजा ने टीम की कप्तानी संभाली थी, इस मैच में सूर्या ने टी-20 का अपना चौथा शतक जड़ा था, जिसकी बदौलत भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में बराबरी की थी।
पहला टी-20 मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था जबकि दूसरा टी-20 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता था। सूर्या का पिछले हफ्ते साउथ अफ्रीका से लौटने पर स्कैन हुआ था जिसमें पता चला कि उनके टखने में चोट है। वहीं अगर सब कुछ ठीक रहा तो सूर्या फरवरी के पहले सप्ताह तक फिट हो जाएंगे। उम्मीद है कि सूर्या IPL से पहले फरवरी में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे।
Also Read : ICC ने ख्वाजा को नियम उल्लंघन का दोषी माना, मैच के दौरान फिलिस्तीन के सपोर्ट में बांधी थी काली पट्टी