Inflation Rate : थोक महंगाई 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंची, खाने-पीने के सामानों के दाम बढ़ना है वजह
Inflation Rate 2024 : भारत की थोक महंगाई दिसंबर में बढ़कर 0.73% पर पहुंच गई है, वहीं यह महंगाई का 9 महीने का उच्चतम स्तर है। बता दें मार्च में महंगाई 1.34% रही थी, वहीं नवंबर में यह 0.26% और अक्टूबर में -0.52% रही थी। बता दें खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है, इसके पहले 12 जनवरी को सरकार ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए थे।
जहां इसके अनुसार भारत की रिटेल महंगाई दिसंबर में बढ़कर 5.69% पर पहुंच गई। यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है। बता दें सिंतबर में महंगाई 5.02% रही थी, वहीं नवंबर में यह 5.55% और अक्टूबर में 4.87% रही थी। आपको बता दें खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है।
इसके साथ ही नवंबर की तरह दिसंबर में भी सब्जियों की महंगाई में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है, जहां नवंबर में सब्जियों की महंगाई 17.7% से बढ़कर 27.64% हो गई। दूसरी ओर ईंधन और बिजली की महंगाई सिमटकर -0.99% हो गई है, जो नवंबर में -0.77% थी।
बता दें थोक महंगाई के लंबे समय तक बढ़े रहने से ज्यादातर प्रोडक्टिव सेक्टर पर इसका बुरा असर पड़ता है। वहीं अगर थोक मूल्य बहुत ज्यादा समय तक ऊंचे स्तर पर रहता है, तो प्रोड्यूसर इसका बोझ कंज्यूमर्स पर डाल देते हैं।
Also Read : Share Market Update : सेंसेक्स पहली बार 73 हजार के पार, विप्रो के शेयर में देखी गयी तेजी