जनता की जेब पर पड़ रहा महंगाई का डाका : अखिलेश यादव
Sandesh Wahak Digital Desk : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा राज में वसूली और लूट के चलते जनता की जेब पर महंगाई का डाका पड़ रहा है। टमाटर हो या अदरक, परवल, शिमला मिर्च, हरी मिर्च हो या मशरूम सभी के दाम आसमान छूने लगे है। यही नहीं अरहर, चना की दाल और आटा चावल भी महंगा हो गया है। गरीब की थाली अब खाली है। सामान्य परिवार कैसे पाले? लोग क्या खाएं क्या बचाएं?
अखिलेश यादव ने कहा कि जनता महंगाई की चक्की में पिस रही है और भाजपा सरकार कभी काशी, कभी गोरखपुर या अयोध्या में बड़े-बड़े बयानो की सौगात बांटने के साथ नए-नए जश्न मनाने में मगन है। टमाटर 100 से 150 रुपये, परवल 100 से 120, लहसुन 200 रुपए में बिक रहा है। कोई सब्जी बाजार में 40 रुपये किलो से कम नहीं मिल रही है।
जून महीने में अरहर, चना की दाल के दाम 12 फीसदी बढ़े हैं तो गेहूं का आटा की कीमत नौ फीसदी दर से बढ़ गई। चावल के दाम 12 प्रतिशत बढ़ गए हैं। दरअसल भाजपा सरकार महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। डबल इंजन सरकार ने जनसामान्य को महंगाई की आग में जलाने और पूंजीघरानों की झोली भरने का काम किया है।
ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर साधा निशाना
‘सर्व सेवा संघ’ राजघाट वाराणसी की भूमि पर सन् 1962 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण द्वारा संस्थापित गांधी विद्या संस्थान पर वाराणसी के कमिश्नर द्वारा कब्जा कर इसे एक सरकारी संस्थान को सौंपने और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि जब से काशी स्टेशन को मल्टी माडल स्टेशन और खिड़किया घाट को नमो घाट में तब्दील किया गया है, तभी से सर्वसेवा संघ के पूरे परिसर पर प्रशासन की नजर बताई जाती है। दिसम्बर 2020 में परिसर के एक हिस्से पर जबरन कब्जा किया गया और अब 15 मई 2023 को गांधी विद्या संस्थान की लाईब्रेरी का चार्ज राष्ट्रीय इंदिरा गांधी कला केन्द्र को सौंप दिया गया है। जबकि गांधी विद्या संस्थान को किसी दूसरी संस्था को सौंपना विधि विरुद्ध है।
Also Read : पूर्वी उत्तर प्रदेश को छोड़कर प्रदेश में भारी बारिश के आसार, 60 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी